बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 32000 के पार, पहली बार 9850 के पार खुला निफ्टी
नई दिल्ली
बुधवार को आए
महंगाई में बड़ी
गिरावट के आंकड़े
के बाद गुरुवार
को बाजार ने
सारे रिकॉर्ड तोड़
दिए। सेंसेक्स और
निफ्टी रेकॉर्ड अंकों पर
खुले। निफ्टी जहां पहली बार
9850 पॉइंट के पार
खुला, वहीं सेंसेक्स ने मिनटों में 250 अंकों
की बढ़त हासिल कर ली। नतीजतन,
सेसेंक्स पहली बार
32,000 अंकों को पार
कर गया। दरअसल,
निवेशकों में मिडकैप
शेयरों में पैसे
लगाने की होड़
दिख रही है।
गुरुवार को मार्केट
में आई तेजी
की खास बात
यह है कि
सेंसेक्स न केवल
32,000 के पार पहुंचा,
बल्कि लंबे समय
से इस आंकड़े
पर टिका भी
रहा जबकि अक्सर
उछाल भरने के
कुछ देर बाद
ही दबाव देखने
को मिलता है।
इधर, मार्केट एक्सपर्ट्स
पहले से ही
निफ्टी के 10,000 का आंकड़ा
छूने की भविष्यवाणी
कर रहे हैं।
लेकिन, निफ्टी में इतना
जल्दी, इतनी बड़ी
तेजी आने की
उम्मीद शायद किसी
को नहीं थी।
अब उम्मीद जताई
जा सकती है
कि निफ्टी भी
10,000 का आंकड़ा निकट भविष्य
में ही छू
सकता है।
Refer by:-Economic Times.
visit:-
Refer by:-Economic Times.
visit:-
Comments
Post a Comment