बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 32000 के पार, पहली बार 9850 के पार खुला निफ्टी


नई दिल्ली



बुधवार को आए महंगाई में बड़ी गिरावट के आंकड़े के बाद गुरुवार को बाजार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सेंसेक्स और निफ्टी रेकॉर्ड अंकों पर खुले। निफ्टी जहां पहली बार 9850 पॉइंट के पार खुला, वहीं सेंसेक्स ने मिनटों में 250 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। नतीजतन, सेसेंक्स पहली बार 32,000 अंकों को पार कर गया। दरअसल, निवेशकों में मिडकैप शेयरों में पैसे लगाने की होड़ दिख रही है।
गुरुवार को मार्केट में आई तेजी की खास बात यह है कि सेंसेक्स केवल 32,000 के पार पहुंचा, बल्कि लंबे समय से इस आंकड़े पर टिका भी रहा जबकि अक्सर उछाल भरने के कुछ देर बाद ही दबाव देखने को मिलता है। इधर, मार्केट एक्सपर्ट्स पहले से ही निफ्टी के 10,000 का आंकड़ा छूने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। लेकिन, निफ्टी में इतना जल्दी, इतनी बड़ी तेजी आने की उम्मीद शायद किसी को नहीं थी। अब उम्मीद जताई जा सकती है कि निफ्टी भी 10,000 का आंकड़ा निकट भविष्य में ही छू सकता है।
Refer by:-Economic Times.
visit:-

Comments

Popular posts from this blog

Positive Opening Likely Following Robust Overall Cues

Markets May Remain Risky Because of September Collection F&O Expiry

Market appears absolutely valued, continue to predict consolidation in close to term: JPMorgan